केदारनाथ धाम में लगातार बर्फबारी के चलते 3 मई के लिए रोकी गई चार धाम यात्रा
नई दिल्ली , 03-05-2023 1:02:02 AM


नई दिल्ली 02 मई 2023 - केदारनाथ धाम में लगातार हो रही बर्फबारी और ऑरेंज अलर्ट के मद्देनजर कल 3 मई को यात्रा रोक दी गई है। यह सूचना उत्तराखंड पुलिस ने दी है। इससे पहले आज ही केदारनाथ धाम में तैनात एसडीआरएफ ने तीर्थयात्री आकाश सिंह की ऑक्सीजन लेवल गिरने के बाद मदद की और उनकी जान बचाई।
SDRF की टीम ने उन्हें दो ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ स्ट्रेचर पर नीचे उतारा। रास्ते में ऑक्सीजन का पोर्टेबल सिलेंडर खत्म हो गया तब SDRF कांस्टेबल हिमांशु नेगी 400 मीटर की दूरी से एक और ऑक्सीजन सिलेंडर लेने के लिए पहुंचे और हेलीकॉप्टर के अस्पताल के लिए रवाना होने से पहले तीर्थयात्री को उपलब्ध कराया।