बड़ी खबर , दिग्गज आदिवासी नेता नंदकुमार साय कुछ देर बाद कांग्रेस की लेंगे सदस्यता
रायपुर , 01-05-2023 5:23:15 PM


रायपुर 01 मई 2023 - सीएम भूपेश बघेल राजीव भवन पहुंचे चुके है. अब कुछ ही देर में नेता नंदकुमार साय कांग्रेस में सदस्यता लेंगे। जिसको लेकर राजीव भवन में हलचल तेज हो गई है। पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि 11 बजे नंद कुमार साय कांग्रेस में शामिल हो जाएंगे। इस सबंध में उन्होंने अपना पत्र भी सौंप दिया है।
इससे पहले खबर आई थी कि नंद कुमार साय ने रवि घोष को दिया हस्ताक्षरनुमा पत्र सौंप दिया है। तो अब ये बात तो तय है कि नंद कुमार साय कुछ ही देर में कांग्रेस ज्वॉइन कर लेंगे। वहीं, कांग्रेस ने ट्वीट करके भी इस बात की जानकारी दी है कि आज (सोमवार) 1 मई, सुबह 11:00 बजे कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय, राजीव भवन रायपुर में एक प्रख्यात व्यक्तित्व कांग्रेस में शामिल होगा।