साय के इस्तीफे के बाद छत्तीसगढ़ में आया सियासी भूकंप , मान मनव्वल का दौर हुआ शुरू
रायपुर , 01-05-2023 2:30:51 AM


रायपुर 30 अप्रैल 2023 - छत्तीसगढ़ में बीजेपी को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है. भाजपा के कद्दावर नेता नंदकुमार साय ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. जिसके बाद अब प्रदेश में सियासी पारा हाई हो चूका है. ऐसे वक़्त पर साय ने इस्तीफा दिया है जब पार्टी को आदिवासी वोट बैंक की सबसे ज़्यादा जरुरत है. इन सब के बीच अब छत्तीसगढ़ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव का बड़ा बयान सामने आया है।
इस मामले में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव का कहना है की नंदकुमार साय का इस्तीफा प्राप्त हुआ है, वह पार्टी के बेहद वरिष्ठ नेता हैं पार्टी को आगे बढ़ाने में उनका सक्रिय योगदान रहा है अभी उनसे संपर्क नही हो पा रहा है आगे उनसे बात करके कोई गलतफहमी होगी तो जरूर दूर करने का प्रयास करेंगे।
भाजपा नेता नंदकुमार साय ने पत्र में लिखा है कि, भारतीय जनता पार्टी के गठन एवं अस्तिव में आने के प्रारंभ से लेकर आज पर्यन्त तक पार्टी द्वारा विभिन्न महत्वपूर्ण पदों एवं उत्तरादायित्व की जितनी भी जिम्मेदारी मुझे दी गई, उसे पूरे समर्पण एवं कर्तव्य परायणता के साथ मैने अपने उत्तरदायित्व एवं पदों का निर्वहन किया। जिसके लिये मैं पार्टी का आभार व्यक्त करता हूँ।