पति के अवैध संबंध का विरोध करना पत्नी को पड़ा भारी , गंवानी पड़ी जान से हाथ
नई दिल्ली , 30-04-2023 10:38:38 PM


नई दिल्ली 30 अप्रैल 2023 - राजधानी दिल्ली से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम (Gurugram) से श्रद्धा वॉकर और निक्की जैसी सनसनीखेज हत्या की वारदात सामने आया है. आरोपी ने शव के हाथ-पैर और सिर को काट कर अलग-अलग जगहों पर फेंक दिया. जबकि धड़ को जला कर महिला का नामोनिशान मिटाना चाहता था, लेकिन कातिल की बदकिस्मती की बॉडी का हिस्सा पूरी तरह से जल नहीं पाया, जिसके बाद मानेसर थाने की पुलिस इस सनसनीखेज ब्लाइंड मर्डर की छानबीन करते हुए आरोपी तक पहुंच गई। हैरान करने वाली बात है कि ये हत्या किसी और ने नहीं बल्कि मृतका के पति ने ही की थी।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, इस मामले में गिरफ्तार आरोपी की पहचान, जितेंद शर्मा (35) के रूप में हुई है। आरोपी नेवी में कुक का काम करता था और लगभग एक साल पहले रिटायर हुआ है.आरोपी ने अपनी पत्नी सोनिया शर्मा (28) की इसलिए हत्या कर दी, क्योंकि उसे उसके अवैध संबंध के बारे में पता चल गया था और वो लगातार उसका विरोध कर रही थी. इसलिए आरोपी ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी. पुलिस ने बताया कि, 21 अप्रैल को मानेसर पुलिस को पंचगांव चौक पर ठेके के नजदीक स्थित एक खंडहरनुमा कमरे में अधजली लाश के पड़े होने की सूचना मिली थी. सूचना देने वाले ने बताया था कि उसने कासन रोड पर जमीन लीज पर ले रखी है जिसमें खंडहर जैसे 2 कमरे बने हुए है।
उन्हें खबर मिली कि कमरे से धुआं निकल रहा है और जब वो वहां पहुंचे तो उन्होंने पाया कि एक शव अधजली अवस्था मे वहां पड़ा हुआ है. इसकी सूचना पर पुलिस मौके ओर पहुंची और बिना हाथ-पैर और सिर के एक धड़ अधजली अवस्था में बरामद किया।