छत्तीसगढ़ में एक बार फिर कोरोना ने बढ़ाई टेंसन , रायपुर जिला बना हॉटस्पॉट , देखे जिलेवार आँकड़े
रायपुर , 21-04-2023 3:53:36 AM


रायपुर 20 अप्रैल 2023 - छत्तीसगढ़ में कोरोना का संक्रमण दर लगातार बढ़ता जा रहा है आज प्रदेश में कोरोना का संक्रमण दर 9.50 प्रतिशत रहा आज कुल 6145 सैंपल में से 584 कोरोना संक्रमित मिले हैं। रायपुर में आज कोरोना मरीजों की संख्या 100 के पार रही। राजधानी में आज एक ही दिन में 101 नये मरीज मिले हैं अब जिले में एक्टिव मरीजो की संख्या 396 पँहुच गई है। आज दो लोगो की कोरोना से मौत हुई है।
अगर जिले वार मरीजो की बात करे तो 20 अप्रैल को रायपुर से 101, दुर्ग से 38, राजनांदगांव से 46, बालोद से 24, बेमेतरा से 24, कबीरधाम से 9, धमतरी से 14, महासमुंद से 23, गरियाबंद से 5, बिलासपुर से 20, रायगढ़ से 27, कोरबा से 16, जांजगीर-चांपा से 15, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से 28, सरगुजा से 60, सूरजपुर से 31, कोरिया से 31, बलरामपुर से 3, दंतेवाड़ा से 5, जशपुर से 2, बस्तर से 7, कांकेर से 30, नारायणपुर से 1, बीजापुर से 10 शेष जिलों में कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया है।
अधिक जानकारी के लिए पेज को डाउनलोड करे :-

