जांजगीर चाम्पा जिले में प्रेमी जोड़े ने फाँसी लगा कर की खुदकुशी , खेत मे पेंड पर लटकते मिली लाश ,,
जांजगीर चाम्पा , 08-08-2020 4:51:33 PM


जांजगीर चाम्पा 08 अगस्त 2020 - जांजगीर चाम्पा जिले अकलतरा थाना क्षेत्र के सांकर गाँव मे शनिवार की सुबह एक प्रेमी जोड़े ने पेंड पर फाँसी लगा कर इहलीला खत्म कर ली।
ग्रामीणों ने खेत के पेड़ में एक युवक और एक युवती की लाश फांसी पर झूलते हुए देखा जिसके बाद पूरे इलाके में सनसनी मच गई , प्रेमी जोड़े की लाश पेड़ पर लटकते देख इस बात की सूचना ग्रामीणों ने अकलतरा पुलिस को दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक युवक युवती की पहचान कराई तो पता चला मृतक युवक सांकर का रहने वाला संजय यादव 28 वर्ष है और युवती मीना मरावी 18 वर्ष फरहदा गाँव की रहने वाली है।
अब तक मिली जानकारी के मुताबिक मृतक युवक और युवती का एक दूसरे से प्रेम संबंध था , लेकिन सामाजिक गतिरोध उनके प्यार के आड़े आ रहा था क्योकि दोनों अलग अलग जाती के थे और परिजनों को यह रिश्ता मंजूर नही था लिहाजा दोनो ने समाज से लड़ने के बजाय मौत को गले लगाना बेहतर समझा।
फ़िलहाल पुलिस ग्रामीणों और उनके परिजनों से पूछताछ कर रही है और शव पंचनामा कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
