जांजगीर के एस पी आफिस में कोरोना ने दर्ज कराई आमद , एक आरक्षक के पाजेटिव मिलने के बाद दर्जन भर पुलिस कर्मी ,,
जांजगीर चाम्पा , 08-08-2020 1:31:39 AM
जांजगीर चाम्पा 07 अगस्त 2020 - कोरोना ने अब ग्रामीण क्षत्रो से उब कर शहर की तरफ रुख कर लिया है , रविवार और मंगलवार को सक्ती के पेड कोरेन्टीन सेंटर में 02 संक्रमित मिलने के बाद आज जिला मुख्यालय के पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एक स्टाफ का कोरोना पॉजिटिव पाया गया है ।
एस पी आफिस में कोरोना की दस्तक के बाद पूरे स्टाफ का एतिहातन कोरोना टेस्ट कराने के बाद संक्रमित आरक्षक के संपर्क में आने वाले पुलिस के अधिकारियों को आइसोलेट कर दिया गया है वही पूरे कार्यालय को सेनेटाईज किया जा रहा है ।
जिले की पुलिस कप्तान पारुल माथुर ने बताया की संक्रमित आरक्षक सात दिनो से छुट्टी पर था और आज ही छुट्टी से वापस आ कर ड्यूटी ज्वाइन की थी।


















