छत्तीसगढ़ में एक बार फिर डराने लगा कोरोना , लगातार बढ़ रही है संक्रमितों की संख्या
रायपुर , 15-04-2023 4:52:13 PM


रायपुर 15 अप्रैल 2023 - छत्तीसगढ़ में कोरोना का संक्रमण स्तर खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। प्रदेश में आज पॉजेटिविटी रेट 13.78 हो गयी। कुल 1517 कोरोना सैंपल में से 209 पॉजेटिव मरीज मिले हैं। आज प्रदेश में कोरोना के 22 जिलों में मरीज मिले हैं। आज दुर्ग में 38 और गरियाबंद में 29 मरीज मिले हैं। महासमुंद में 17, रायपुर में 11, कोंडगांव में 11 और बिलासपुर में 19 मरीज मिले हैं। कोरोना से आज फिर एक मौत हुई है। आज बलौदाबाजार में कोरोना संक्रमित की मौत हुई है।
जिले वार आंकड़े देखने के लिए पेज को डाउनलोड करे : -

