बलौदा पुलिस की बड़ी कार्यवाही 1950 लीटर अवैध डीजल के साथ ,,
जांजगीर चाम्पा , 07-08-2020 10:26:09 PM
जांजगीर चाम्पा 07 अगस्त 2020 - एस पी कार्यालय से मिली जानकारी में मुताबिक बलौदा थाना क्षेत्र में लगातार हो रहे डीजल चोरी की घटना को देखते हुये अधीक्षक महोदय पारुल माथुर , अति . पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह , उप पुलिस अधीक्षक दिनेश्वरीनंद के निर्देशन में आरोपियो की पतासाजी के दौरान दिनांक 06 अगस्त की रात्रि में मुखबीर से सूचना मिली कि एक बोलोरो पीकप में कुछ व्यक्ति अवैध रूप से डीजल लेकर बलौदा की ओर जा रहे है कि सुचना पर मुखबीर के बताये स्थान ग्राम विरगहनी ठड़गाबहरा के मध्य पहुंचकर रोड में चेकिंग कर रहे थे कि रात्रि करीब 03:50 बजे एक बोलोरो पीकप सफेद रंग का क्रमांक MP 65 GA 1322 बिरगहनी ओर से आया जिसे रोककर चेक किया उक्त वाहन के पीछे डाला में तालपतरी में ठका जरीकेन दिखा जिसमें डीजल रखा मिला पुष्ठताछ पर वाहन चालक राजकुमार एवं उसके सहयोगी साथी आशीष कुमार अग्रवाल , बसंत कुमार शाह के द्वारा अपने पास रखे डीजल को हरदीबाजार चौक से अकलतरा ले जाकर बिक्री करना बताये तीनो व्यक्तियो को उक्त वाहन एवं ज्वलनशील पदार्थ डीजल रखने बेचने परिवहन करने के संबंध में वैध दस्तावेज पेश नहीं करने पर मौके पर ही एक बोलोरो पीकप सफेद रंग का क्र . एम.पी. 65 जी.ए. 1322 एवं उसमें रखे चलनशील पदार्थ डीजल जो प्लास्टिक के अलग - अलग रंगो के जरीकेन में भरे रखे 30-30 लीटर जुमला प्रत्येक जरीकेन में 30-30 लीटर कुल 67 जरीकेन में रखा 1950 लीटर को मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया जाकर आरोपीयो के विरूद्र अपराध धारा सबूत पाये जाने से थाना बलौदा में अपराध क्रमांक 195/2020 धारा 285 भादवि , आवश्यक वस्तु अथि . की धारा 03,07 पंजीबद्ध कर आरोपी राजकुमार , आशीष कुमार अग्रवाल पिता लक्ष्मीनारायण अग्रवाल , वसंत कुमार शाह पिता बुधराम शाह दिनांक 07.08.2020 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया । संपूर्ण विवेचना कार्यावाही में निरीक्षक विनोद मण्डावी थाना प्रभारी बलौदा , प्र.आर. 155 अरूण सिंह , प्र.आर. 337 गौरीशंकर कौशिक , प्र.आर. 994 लखनलाल कौरव , आर . 495 सुनील रमन , 524 सितेश यादव , आर . 42 चन्द्रशेखर कैवर्त , आर . 399 महेश राठौर , का सराहनीय योगदान रहा है ।


















