छत्तीसगढ़ - दो समुदाय के बीच हिंसा में थाना प्रभारी गभीर रूप से घायल , रायपुर रिफर
बेमेतरा , 08-04-2023 11:52:55 PM
बेमेतरा 08 अप्रैल 2023 - बेमेतरा जिले के साजा विधानसभा के ग्राम बीरमपुर में दो समुदाय के बीच खूनी संघर्ष। एक हिंदू युवक की तलवार से मुसलमान युवक ने की घर में घुसकर हत्या। साजा थाना प्रभारी भी गंभीर रूप से घायल इलाज के लिए किए गए रायपुर रिफर।
खूनी संघर्ष में ASI बी.आर. ठाकुर साजा थाना सहित चार लोग घायल हो गए है। घटना के बाद इलाका छावनी में तब्दील हो गया है। साजा पुलिस मौके पर पहुंचकर बलवा का केस दर्ज कर आरोपियों की धरपकड़ अभियान शुरू कर दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार बच्चो के बीच हुए विवाद के बाद दो समुदाय के लोग आपस में भीड़ गए। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि एक विशेष समुदाय के लोगों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। घटना में एक की मौत हो गई है। वहीं चार अन्य घायल है।
गौरतलब है कि एक दिन पहले ही नगर के मुख्य आस्था केंद्र और प्रसिद्ध महामाया मंदिर परिसर में लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई थी। क्योंकि मंदिर के पुजारी पंडित धर्मेंद्र प्रसाद पांडे पर ग्राम कजरा के एक विक्षिप्त युवक को मंदिर के गर्भगृह में बंद करने सहित नरबलि देने का आरोप लगाया जा रहा है। हालांकि मंदिर समितियों के दर्ज रिपोर्ट पर पुलिस पुरे मामले की जांच कर रही है।
बता दें कि ग्रामीणों में पुजारी के कार्यों को लेकर बहुत गुस्सा देखा जा रहा है। वहीं गुस्सा बढ़ता देख पुलिस ने उक्त आरोपित पुजारी की नगर में जुलूस निकाले जाने पर सहमति दी। जिसके बाद जय महामाया माता के उद्घोष के साथ विवादित पुजारी के मुख पर कालिख पोत कर जुलूस निकाला गया। साजा पुलिस ने उक्त आरोपित के विरुद्ध धारा 151 दर्ज कर नरमी दिखाई है।
ND



















