आज रात 12 बजे से 7 दिन तक भारत में रहेगा लॉकडाउन ??? , सरकार ने बताई वायरल वीडियो की सच्चाई
नई दिल्ली , 08-04-2023 9:43:12 AM
नई दिल्ली 08 अप्रैल 2023 - चीन में कोरोना वायरस महामारी ने हाहाकार मचा रखा है. कुछ मीडिया रिपोर्ट में एक लीक दस्तावेज के हवाले से दावा किया जा रहा है कि वहीं कोविड-19 से संक्रमित मरीजों की संख्या करीब 25 करोड़ तक जा पहुंची है. चीन के हालात को देखकर भारत में भी सरकार ने इस वायरस से मुकाबले के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं. केंद्र की तरफ से तमाम राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों को कोविड-19 के नए मामलों पर निगरानी रखने और लोगों के बीच कोविड अनुकूल व्यवहार सुनिश्चित करने की सलाह दी गई है।
कोरोना वायरस को लेकर बढ़ती चिंताओं के बीच सोशल मीडिया पर भी लोग इसकी खूब चर्चा कर रहे हैं और कई तरह की जानकारियां साझा कर रहे हैं. हालांकि इनमें कई सूचनाएं बेहद भ्रामक और बिल्कुल असत्य साबित हो रही हैं. ऐसा ही एक वीडियो यूट्यूब पर वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया गया है कि भारत में कोविड-19 महामारी की चौथी लहर आ गई है और इस कारण केंद्र सरकार ने पूरे देश में लॉकडाउन लगाने का ऐलान किया है. इसमें साथ ही बताया गया है कि सरकार की ओर से जारी आदेश के बाद आज यानी शनिवार की रात 12 बजे से 7 दिनों तक लॉकडाउन लगा रहेगा।
हालांकि सरकार की ओर से इस वीडियो को पूरी तरह फर्जी बताया गया है. PIB Fact Check की ओर से इस संबंध में ट्वीट कर बताया गया कि CE News नामक एक YouTube चैनल के वीडियो में यह दावा किया जा रहा है कि आज रात 12 बजे से 7 दिन तक भारत बंद रखने का फैसला लिया गया है. इस वीडियो में किया गया दावा फ़र्ज़ी है. भारत सरकार ने ऐसा कोई फैसला नहीं लिया है।
बता दें कि भारत में कोरोना वायरस संक्रमण काफी हद तक नियंत्रण में है. ऐसे में लोगों को यही सलाह है कि सोशल मीडिया पर दिख रही सारी जानकारियों पर कतई विश्वास न करें और अपने स्तर पर जांचे-परखे बिना इसे आगे किसी के साथ शेयर न करें।
18

















