राहुल गांधी की माफी पर घमासान जारी , पढ़िए भाजपा और कांग्रेस नेताओं की तल्ख बयानबाजी
नई दिल्ली , 21-03-2023 6:17:30 PM
नई दिल्ली 21 मार्च 2023 - राहुल गांधी के लंदन में दिए विवादित बयानों पर हंगामा जारी है। ताजा खबर यह है कि कांग्रेस नेता मंगलवार को लोकसभा में अपने बयानों पर सफाई दे सकते हैं। राहुल गांधी ने लोकसभा स्पीकर से संसद में बोलने के लिए समय मांगा था। भाजपा इस मामले में लगातार हंगामा कर रही है। सत्ता पक्ष का आरोप है कि राहुल गांधी ने अपने बयानों से देश को नीचा दिखाया है। उन्हें संसद और देश से माफी मांगना चाहिए।
भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, विदेश की भूमि पर जाकर मीर जाफर का काम करने वाले शहजादे को हम भाजपा के रूप में नहीं बल्कि इस देश की जनता के रूप में ये आदेश देते हैं कि आपको माफी मांगनी ही पड़ेगी शहजादे, आपने देश का अपमान किया है। विदेश में जाकर देश के खिलाफ बोलना उनके लिए बहुत साधारण बात है।
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, राहुल गांधी माफी नहीं मांगेंगे। यह सिर्फ मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिए है। हमारे दूतावासों पर हमले हो रहे हैं, लेकिन वे इन हमलों की निंदा करने के लिए कुछ नहीं कह रहे हैं। इन लोगों ने मेहुल चोकसी को संरक्षण दिया और अब 'देशभक्ति' की बात कर रहे हैं।
इससे पहले सोमवार को राहुल गांधी अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड में थे। यहां उन्होंने कहा, वह सत्य में विश्वास करते हैं और हमेशा उसका साथ देते हैं। उन्हें बार-बार के राजनीतिक हमलों, अनगिनत बार उनके घर पर पुलिस को भेजे जाने और उनके खिलाफ कई मामले दायर करके उन्हें धमकाया नहीं जा सकता है।
वायनाड से सांसद राहुल के भारत जोड़ो यात्रा के दौरान उनके दिए बयान महिलाओं पर अभी यौन हमले और दुष्कर्म हो रहे हैं पर पूछताछ करने के लिए उनके घर पर दिल्ली पुलिस के पहुंचने के बाद सोमवार को यह वक्तव्य दिया है। उन्होंने वायनाड जिले में कुछ परिवारों को नए घरों की चाबी सौंपने के दौरान कहा, बहुत से लोग प्रधानमंत्री, भाजपा, आरएसएस और पुलिस से डरते होंगे, लेकिन मैं नहीं डरता। कम से कम मैं उनसे नहीं डरता और यही उनकी परेशानी है। इसकी वजह यह है कि मैं सत्य में विश्वास रखता हूं। उन्होंने कहा, मुझे फर्क नहीं पड़ता कि मुझ पर कितने हमले हो रहे हैं, मेरे घर पर पुलिस को कितनी बार भेजा जाता है या मुझ पर कितने केस ठोंके जाते हैं। मैं हमेशा सत्य के लिए खड़ा हूं।
उन्होंने ब्रिटेन में दिए अपने भाषण पर कायम रहते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी या RSS पर हमला करना किसी भी तरह से भारत पर हमला करना नहीं हो सकता है। उन्होंने कहा कि पीएम, भाजपा और संघ के दिमाग में संशय है। वह समझते हैं कि वही भारत हैं। प्रधानमंत्री भारतीय हैं, भारत नहीं।
ND

















