डभरा में ड्यूटीरत पटवारी पर हमला करने वाले ब्यापारी गिरफ्तार ,,
जांजगीर चाम्पा , 2020-08-03 20:57:23
जांजगीर चाम्पा 03 अगस्त 2020 - एस पी कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक दिनांक 25.07.2020 को प्रार्थी उमेश पटेल के द्वारा थाना आकर लिखित आवेदन पेश किया कि वर्तमान में देश एवं राज्य में कोविड -19 संक्रमण का विमारी चल रहा है । जिस कारण लॉकडाउन चल रहा है । जिसे उसकी ड्यूटी नगर पंचायत चंद्रपुर के वार्ड क्रमांक 01 से 05 तक में दिनांक 24.07.2020 से 30.07.2020 तक लॉकडाउन का पालन कराने के लिये लगा था ड्यूटी के दौरान आम लोगों को मॉस्क को सही तरीका से लगाने सोशल डिस्टेन्श का पालन कराने व्यपारियों को लॉकडाउन के नियमों का पालन कराते हुये समानों को सही रेट पर ग्राहको को देने के लिये समझाना था दिनांक 25.07.2020 को करीबन 11:00 बजे पटवारी मोहनीश देवांगन को लेकर अपने वाहन स्वीप्ट कमांक सी.जी. 11 ए.सी. / 5014 में बस स्टैण्ड की तरफ भ्रमण करते दुकानदारों को समझाते हुये आगे बढ़ रहें थे तथा मॉस्क को सही तरीका से लगाने की समझाईश दे रहे थे करीबन 11:10 बजे दीपक उर्फ रिन्कू के फल दुकान पर पहुंचा दीपक को मॉस्क को सही लगाने के लिये बोला तथा वही पर से ही अपने वाहन में बैठे बैठे ही वैष्णव होटल के सामने में फल दुकान वालों को भी मॉस्क को सही तरीका से लगाने के लिये हाथ को हिला कर ईशारा किया तो इतने पर उक्त फल वाला के बाजू में बैठा हुआ रघुवीर वैष्णव के द्वारा तमतमाते हुये पास में आया तथा तुम जबरजस्ती मेरे को गाली दे रहो हो कहकर भीड इकट्ठा कर लिया वंहा पर आरोपी गोपाल अग्रवाल , मनसुखा वैष्णव , दीपक उर्फ रिन्कू गुप्ता , रणजीत वैष्णव , सुमित गुप्ता , कैलाश गुप्ता , योगेश अग्रवाल , किशन सारथी , एंव अन्य लोग इकट्ठा हो गये शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न कर मार पीट किये है । के आवेदन पत्र पर से अपराध कमांक 91/2020 धारा 188,186,353,147,149 भादवि , एंव धारा 03 महामारी अधि . सदर का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया है । मामले की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमति पारूल माथुर ( भापुसे ) , एवं अति , पुलिस अधीक्षक संतोष महतो ( रापुसे ) , अति . पुलिस अधीक्षक श्रीमति मधुलिका सिंह ( रापुसे ) , व अनु . पु . अधि . पुलिस चंद्रपुर के द्वारा आरोपियों की शीघ्र गिर . करने हेतु निर्देशित किया गया था जिनके मार्ग दर्शन में दिनांक 02.08.2020 को रघुविर वैष्णव , रणजीत वैष्णव , दीपक उर्फ रिन्कू गुप्ता गोपाल अग्रवाल , योगेश अग्रवाल , किशन सारथी . आरोपियों को विधिवत् गिर कर दिनांक 02.08.2020 न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है । 2017 उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कमल किशेर महतो , उनि लक्ष्मण खुंटे एंव थाना स्टाफ का योगदान रहा ।