सक्ती SDM की बड़ी कार्यवाही पूर्व भाजपा जिला उपाध्यक्ष के दुकान सहित कई और दुकानो पर,,
जांजगीर चाम्पा , 01-08-2020 11:11:50 PM
सक्ती 01 अगस्त 2020 - शनिवार की दोपहर सक्ती SDM डॉ सुभाष सिंह राज राजस्व अमले के साथ लॉक डाउन के दौरान नगर का आकस्मिक निरीक्षण करने निकले जिसमे निर्धारित समय 01 बजे के बाद भी दुकान खुले रहने पर बुधवारी बाजार के भरत क्लाथ स्टोर को सील किया गया साथ ही निर्धारित स्थल को छोड़ अन्य जगह पर संचालित दुर्गेश देवांगन के राखी दुकान से राखी को जब्त करने की कार्यवाही की गई ।
सक्ती SDM ने बुधवारी बाजार मार्ग के बाद स्टेसन रोड का निरीक्षण किया तब भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष व वर्तमान जिला भाजपा के विशेष आमंत्रित सदस्य राम अवतार अग्रवाल के कपड़ा दुकान राम अवतार ट्रेडर्स को भी तय समय दोपहर 01 बजे के बाद खुले पाए जाने पर राम अवतार ट्रेडर्स के संचालक से दो हजार रुपये का जुर्माना वसूल किया गया ।
बता दे की सक्ती के युवा SDM डॉ सुभाष सिंह राज लॉक डाउन को लेकर काफी गंभीर है और शासन के निर्देशों का उलंघन करते पाए जाने पर या तो स्वयं कार्यवाही करते है या फिर राजस्व अमले को भेज कर कार्यवाही कराते है ।
सक्ती SDM ने आज जिन दो बड़े दुकानो पर कार्यवाही की है वो लोग काफी रसूखदार माने जाते है , इन लोगो पर कार्यवाही होने के बाद निश्चित रूप से लोगो के मन मे अब इस बात का डर रहेगा की कही SDM का अगला शिकार ना बन जाये और डर से ही सही लोग लॉक डाउन के नियमो का पालन करेंगे।



















