छत्तीसगढ़ - श्मसान में जलती चिता के पास तंत्र साधना करते चार लोग गिरफ्तार , पुलिस कर रही है पूछताछ
बेमेतरा , 16-02-2023 11:17:25 PM
बेमेतरा 16 फरवरी 2023 - बेमेतरा जिले में जलती चिता के पास बैठकर तंत्र-मंत्र करने का मामला सामने आया है। कुछ लोग जलती चिता के पास बैठकर तंत्र-मंत्र क्रिया कर रहे थे। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तो वो सभी भौचक्का हो गए। पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही मामले की जांच में जुट गई है। मामला जिला मुख्यालय की बिक्री स्थित मुक्तिधाम का है।
दरअसल, बेमेतरा निवासी जगदीश प्रसाद की माता का देहांत हो गया, जिसकी अंतिम संस्कार देर शाम की गई।इसके बाद परिजन घर लौट आए। फिर आधी रात को सूचना मिली कि उनकी माता की चिता के पास बैठ कर चार लोग तंत्र-मंत्र क्रिया कर रहे हैं। इसकी जानकारी उन्होंने पुलिस को दी और पुलिस के साथ जब मौके पर पहुंचे तो चार लोग तंत्र क्रिया कर रहे थे और मंत्रोच्चारण के साथ चीता के आसपास मंडराते नजर आए। इसके बाद बेमेतरा पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर जांच में जुट गई है।



















