छत्तीसगढ़ - शिक्षा विभाग की बड़ी कार्यवाही , 05 शिक्षक सस्पेंड , 23 शिक्षकों के वेतन रोकने का आदेश जारी
कोंडागांव , 2023-02-07 13:26:02
कोंडागांव 07 फरवरी 2023 - कोंडागांव जिले में शिक्षा विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई की है। कोंडागांव के जिला शिक्षा अधिकारी ने शिक्षकों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए 5 शिक्षकों को निलंबित कर दिया है। इन शिक्षकों को शराब के नशे में स्कूल पहुंचने और लंबे से स्कूल से अनुपस्थित रहने के लिए निलंबित किया गया है।
जिला शिक्षा अधिकारी ने शिक्षकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है इस मामले में 5 शिक्षकों को निलंबित कर दिया। बताया गया कि इन पांच शिक्षकों में से 2 शिक्षक शराब के नशे में स्कूल पहुंचे थे, जिसकी वजह से इनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए इन्हें निलंबित कर दिया गया। इसके अलावा अन्य 3 शिक्षक लंबे समय से अनुपस्थित होने के कारण से निलंबित किये गए है।
इसके अलावा शिक्षा विभाग ने 23 शिक्षकों का वेतन रोक दिया है यह सभी 23 शिक्षक अपने कार्य में लापरवाही बरतते हुए पाए गए। जिसके कारण इन शिक्षकों का वेतन रोक दिया गया है। वहीं 9 शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।