जांजगीर चाम्पा जिले के लिए राहत भरी खबर , इन 19 जगहों को किया गया कंटेनमेंट जोन मुक्त क्षेत्र घोषित,,
जांजगीर चाम्पा , 01-08-2020 1:08:29 AM
जांजगीर चांपा 31 जुलाई 2020 - कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी यशवंत कुमार ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के जारी निर्देश और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से प्राप्त कर प्रतिवेदन के आधार पर प्रतिबंधित क्षेत्र में निवासरत जनसाधारण की संभावित असुविधा के निवारण के प्रयोजन के लिए 19 कंटेनमेंट जोन को तत्काल प्रभाव से मुक्त क्षेत्र घोषित कर दिया है।
जारी आदेश के अनुसार तहसील डभरा के ग्राम सुखदा, बगरैल, कांसा, तहसील मालखरौदा के ग्राम मुक्ता, मालखरौदा के वार्ड नंबर एक व तीन, मिरौनी, सतगढ़, अकलतरा तहसील के पिपरसत्ती, सोनसरी, नवागढ़ की भठली, जांजगीर तहसील के ग्राम पाली, भैंसदा, नगर पंचायत चंद्रपुर, नगर पालिका परिषद चांपा वार्ड क्रमांक 12 व 23, तहसील नवागढ़ के ग्राम किरीत और चांपा तहसील के ग्राम सिलादेही, बोरसी को कंटेनमेंट जोन से मुक्त कर दिया गया है।



















