छत्तीसगढ़ - सरकारी स्कूल में भूतो का साया ??? , छात्राएं कर रही है यह हरकत , पिछले कई महीनों से चल रहा है यह सिलसिला
बेमेतरा , 26-01-2023 12:52:04 AM
बेमेतरा 25 जनवरी 2023 - बेमेतरा जिले के एक स्कूल में क्लास के दौरान एक के बाद एक छात्राएं चीखने और चिल्लाने के साथ बेहोश होने लगी 11वीं कक्षा की सात छात्राओं को ये दौरा पड़ा इसमें 2 छात्रा की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। सभी को 108 के मदद से अस्पताल पहुंचाया गया है और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साजा में सभी का इलाज चल रहा है। मामला शासकीय हाई स्कूल बोरतरा का है।
एक छात्रा ने बताया कि क्लास में शिक्षक पढ़ा रहे थे तभी उसके बगल में बैठी दूसरी छात्रा ने उससे कहा कि मेरा हाथ और पैर बहुत कांप रहा है इसके बाद वह जोर-जोर से चिल्लाने लगी और बेहोश हो गई फिर शिक्षकों को इसकी जानकारी दी गई।
छात्रा ने यह भी बताया की यह सिलसिला करीब एक से डेढ़ महीने से चल रहा है फिलहाल एक छात्रा अब भी बेहोश है, जिसका उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साजा में चल रहा है।



















