कोरोना से मचा हाहाकार , हॉस्पिटल फूल , श्मसान में वेटिंग , 30 दिनों में 60 हजार मौते
नई दिल्ली , 15-01-2023 3:05:24 PM
नई दिल्ली 15 जनवरी 2022 - चीन में कोरोना महामारी की स्थिति बिगड़ती जा रही है। पड़ोसी देश ने शुरू में आंकड़े छिपाने की कोशिश की, लेकिन दुनिया का दबाव बड़ा तो अब मौतों का आंकड़ा जारी किया है जो चौंकाने वाला है। ताजा खबर यह है कि चीन ने पिछले 30 दिन में अपने यहां 60 हजार लोगों की मौत का आंकड़ा जारी किया है। चीन में राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (NHC) के एक अधिकारी ने शनिवार को बीजिंग में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 8 दिसंबर से 12 जनवरी के बीच 59,938 मरीजों की कोरोना से मौत हुई है।
चीन में अस्पताल भरे पड़े हैं। अब नए मरीजों की भर्ती करने की स्थिति नहीं है। आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, 60 हजार मौत तो अकेले अस्पतालों में हुई है। मतलब इस आंकड़े में घर पर मरने वाले को संख्या में शामिल नहीं है। इनमें से 5,503 मौतें श्वसन तंत्र की नाकामी के कारण हुआ है, वहीं अन्य मृतकों को कोरोना के साथ दूसरी बीमारियां भी थीं। दावा है कि मरने वाले मरीजों में से 90.1e और उससे अधिक उम्र के थे।
चीनी स्वास्थ्य अधिकारियों का दावा है कि बुखार और कोरोना लक्षण के साथ अस्पताल पहुंचने वाले मरीजों की संख्या शहरों और ग्रामीण में कम हो रहा है और जल्दी ही महामारी पर काबू पा लिया जाएगा।' बता दें, चीन ने पिछले महीने ही कोरोना के खिलाफ जीरो पॉलिसी में छूट दी थी।
बता दें, चीन पर कोरोना के आंकड़े छिपाने का आरोप लगा है। इसके बाद विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने भी चीन से सही जानकारी दुनिया के सामने रखने की अपील की थी। बहरहाल, चीन से जो जानकारी सामने आई है, उसके बाद से दुनिया में चिंता बढ़ गई है। अमेरिका, जापान समेत अन्य यूरोपीय देशों में केस बढ़ रहे हैं और इसे एक नई लहर के रूप में देखा जा रहा है।

















