कोरोना ब्रेकिंग - विदेश से आए 4 यात्री कोरोना पॉजिटिव , 24 घंटों में देश में 196 नए केस , कोई मौत नहीं
नई दिल्ली , 26-12-2022 4:45:05 PM
नई दिल्ली 26 दिसम्बर 2022 - चीन , जापान , अमेरिका , दक्षिण कोरिया उन देशों में शामिल हैं, जहां कोरोना महामारी ने पलटवार किया है। चीन में सबसे ज्यादा हालत खराब है। यहां से ताजा खबर यह है कि बड़े शहरों में रोज रिकॉर्डतोड़ मरीज सामने आ रहे हैं। अब सरकार ने आंकड़े छिपाना भी शुरू कर दिया है। आशंका जताई जा रही है कि चीन में अभी कोरोना की इस लहर का पीक नहीं आया है। जनवरी में वहां हाहाकार मच सकता है। इस बीच, भारत में राज्य सरकारों ने एहतियाती कदम उठाना शुरू कर दिया है।
बिहार से खबर है कि यहां विदेश से आए चार यात्रियों में कोरोना संक्रमण पाया गया है। गया एयरपोर्ट पर इनके सेम्पल लिए गए थे और अब कोरोना की पुष्टि हुई है। सभी को क्वारंटाइन कर दिया गया है। वहीं भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 196 नए मरीज सामने आए हैं। यह आंकड़ा पिछले दिनों से एक दिन में आ रहे केस से कम है। अच्छी बात यह भी है कि पिछले 24 घंटों में एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है।

















