अंतराष्ट्रीय योग प्रतियोगिता में कवर्धा का राहूल सोनकर छत्तीसगढ से अव्वल ,,
कबीरधाम , 2020-07-28 19:07:12
कवर्धा 28 जुलाई 2020 - अमेरिका की संस्था की बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड हाईरेन्ज ने कवर्धा के होनहार छात्र राहूल सोनकर को प्रसस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है। छात्र राहूल सोनकर ने योगाभ्यास सिर्साषन में 03 मिनट और 34 सेकंड का नया रिकार्ड बनाया है इससे पहल यह रिकार्ड 01 मिनट और 25 सेकण्ड था। इसके मद्देनजर अमेरिका संस्था बुक आफ वर्ड रिकार्ड आई रेन्ज ने राहूल सोनकर को विश्व रिकार्ड का प्रमाण पत्र भेजा है ।
बीते माह अंतराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में जीआईएसए नामक संस्था द्वारा अंतराष्ट्रीय योग प्रतियोगिता आयोजित कि गई थी इसमें करीब 10 देशों के 477 योग साधकों ने शिरकत की थी प्रतिभागी योग साधको ने बीते 30 जून को अपनी विडियो संस्था को भेजा था जिसका परिणाम घोषित किया गया जिसमें अमेरिकन संस्था हाई रेन्ज ने कवर्धा के राहूल सोनकर के नाम शीर्षासन में नया रिकार्ड के रूप में दर्ज किया गया , न्यायिक मण्डल के मुताबिक राहूल सोनकर का योग कौशल प्रसंसनीय है प्रतियोगिता में भारत के अलावा अमेरिका , ब्रिटेन , नेपाल, वियतनाम, जापान , इंडोनेषिया , बांग्लादेश व श्रीलंका आदि देशो के 477 प्रतिभागियों ने शिरकत किया था।
आपको बता दे कि राहूल सोनकर कबीरधाम जिले के ग्राम छिरहा के निवासी है और इनके पिता बिहारीदास सोनकर कृषक है। राहूल सोनकर कक्षा 12वी का छात्र है , राहुल सोनकर पिछले 01 साल से योगभ्यास कर रहे है। योगाभ्यास की शुरुवात साल भर पहले गांव मे योग शिविर में शामिल होने के बाद से योगाभ्यास कर रहे है।
राहूल बताते है कि शीर्षासन करने से शरीर में खून का संचार सुचारू रूप से होता है साथ ही समय पूर्व बाल सफेद नही होते, व्यक्ति हमेशा जवान और स्वस्थ्य रहता है।