छत्तीसगढ़ - तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई , जांजगीर चाम्पा जिले का एक युवक गंभीर रूप से घायल , रायपुर रिफर
गरियाबंद , 21-12-2022 4:49:22 PM
गरियाबंद 21 दिसम्बर 2022 - गरियाबंद जिले से सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है. मिली जानकारी के मुताबिक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर नेशनल हाईवे के किनारे पेड़ से टकरा गई. इस हादसे में एक युवक गंभीर रुप से घायल हो गया, जिसे ग्रामीणों ने कार से बाहर निकाल कर जिला अस्पताल पहुंचाया. यहां से उसे रायपुर रेफर किया गया
मिली जानकारी के मुताबिक यह हादसा गरियाबंद नेशनल हाईवे NH 36 में जोबा के पास आज सुबह हुआ. कार में एक ही युवक आकाश चंद्रा सवार था, जो जांजगीर चांपा निवासी बताया जा रहा है. घटना के घंटों बाद स्थानीय ग्रामीणों की मदद से युवक को कार से बाहर निकालकर जिला अस्पताल ले जाया गया, युवक की गंभीर हालत को देखते हुए उसे रायपुर रेफर किया गया है

















