देर रात कोरोना के और नए मरीजो की हुई पहचान , जिले वार संख्या जानने के लिए पढ़े पूरी खबर ,
छत्तीसगढ़ , 2020-07-28 10:53:47
रायपुर 28 जुलाई 2020 - सोमवार की देर रात छत्तीसगढ़ फिर कोरोना के 117 नए संक्रमितों की पहचान की गई है , देर रात जारो स्वास्थ्य विभाग के मेडिकल बुलेटिन मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक 117 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई है. जिसमे रायपुर से 91 , बिलासपुर से 22 , गरियाबंद से 2 , बालोद 01 , कबीरधाम से 01 मरीज शामिल है. वहीं 228 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत आज डिस्चार्ज हुए। राज्य में कुल पॉजिटिव मरीज़ों की संख्या 7980 है व एक्टिव मरीज़ों की संख्या 2763 है। बुलेटिन के अनुसार आज 2 कोरोना मरीजों की मौत हुई है.