मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने देवांगन पान सेंटर में काफिला रोकवा कर लिया स्पेसल पान का स्वाद
गरियाबंद , 07-12-2022 6:51:15 PM
गरियाबंद 07 दिसम्बर 2022 - मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गरियाबंद के फेमस पान सेंटर में अचानक रुके और पान का स्वाद लिया बता दे कि मंगलवार को जीवन लाल देवांगन ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को अपने पान सेंटर आने का न्योता दिया था जिसे मुख्यमंत्री ने सहर्ष स्वीकार किया मुख्यमंत्री ने जीवन लाल देवांगन की पान दुकान में बैठकर जीवन लाल देवांगन और उनके परिवार से आत्मीय बातचीत की। उन्होंने कहा कि मुझे पुराने दिन याद आ गई जब भी इस तरफ आना होता तो जरूर आपके यहाँ पान खाता था।
जीवन लाल देवांगन विभिन्न प्रकार के पान बनाकर लोगों को खिलाते हैं उनकी इस विशिष्ट शैली के कारण वे अनेकों प्रतिष्ठित पुरस्कार से नवाजे जा चुके हैं।

















