हायवे पर लावारिस पड़ी सूटकेस के अंदर मिली युवती की लाश , पुलिस जाँच में जुटी ,,
उत्तर प्रदेश , 27-07-2020 11:30:00 PM


नई दिल्ली 27 जुलाई 2020 - दिल्ली से सटे गाजियाबाद में सोमवार सुबह एक सूटकेस के भीतर युवती की लाश मिलने के बाद सनसनी मच गया , आनन फानन में पुलिस को सूचना दी गई जिसके बाद साहिबाबाद थाना पुलिस लाश और सुटकेस दोनो को कब्जे में लेकर जाँच में जुट गई है ।
साहिबाबाद थाना क्षेत्र के दशमेष वाटिका के पास पुलिस को एक सूटकेस लावारिस हालात में मिला. जब सूटकेस को खोल करके देखा गया तो सूटकेस भीतर एक युवती की लाश थी. पुलिस का मानना है कि युवती की हत्या कर शव को सूटकेस में बंद करके यहां फेंका गया होगा ।
साहिबाबाद थाना पुलिस ने युवती की शिनाख्त की कोशिश शुरू कर दी है. साथ ही लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
पुलिस का मानना है कि युवती की हत्या कहीं और की गई होगी और लाश की पहचान छिपाने और पुलिस का ध्यान भटकाने के लिए युवती की लाश को सूटकेस में बंद करके कार या किसी अन्य वाहन से उसे यहां फेंक दिया गया होगा ।
फिलहाल साहिबाबाद थाना पुलिस आस-पास के सीसीटीवी फुटेज को खंगालने के साथ युवती की शिनाख्त करने के प्रयाश में जुट गई है।
