जेल में महिला से कई बार हुआ रेप , रिहा होते ही कर आत्मग्लानि के चलते कर ली खुदकुशी
देश विदेश , 2022-12-02 10:53:09
तेहरान 02 दिसम्बर 2022 - ईरान के उत्तर पश्चिमी उर्मिया जेल की एक महिला कैदी ने रिहा होने के तुरंत बाद आत्महत्या कर ली. सूत्रों के मुताबिक उसकी पहचान अफसानेह के रूप में हुई है, जो हाल ही में सरकार विरोधी प्रदर्शनों के दौरान गिरफ्तार हुई थी. जेल में बंद रही यह महिला चिल्लाती रहती थी. वह यह कहती थी, इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड्स कॉर्प्स (IRGC) की खुफिया एजेंसी के एजेंटों ने उसका बार-बार बलात्कार किया है. ईरान वायर के मुताबिक, अफसानेह को उसकी गंभीर मानसिक और शारीरिक स्थिति के कारण अस्पताल में शिफ्ट किया था और उसके बाद उसे छोड़ दिया गया था, लेकिन उसके जख्म नहीं भर सके इसलिए उसने खुदकुशी कर ली।
रिपोर्ट के अनुसार, एक्टिविस्ट फतेमेह दावंद ने उर्मिया जेल की महिला कैदियों से बात की, जो खुद भी एक बार बंद हो चुकी हैं और वहां महिलाओं पर होने वाली हिंसा को देख भी चुकी हैं. उन्होंने बताया कि बुकन शहर की रहने वाली अफसानेह का जेल में यौन शोषण किया गया था. हिरासत में ली गई प्रदर्शनकारी महिलाओं का कहना है कि वह जेल में हिंसा और बलात्कार झेलती हैं. ऐसा सिर्फ अफसानेह के साथ नहीं था, सलाखों के पीछे रहने वाली कई महिलाओं के साथ आईआरजीसी खुफिया बलों द्वारा यौन शोषण किया जा रहा है. दावंड ने बताया कि जेल में 17 साल की उम्र से भी कम लड़कियां कैद हैं. उन्होंने कम से कम 8 युवतियों से बात की और सब ने यही कहा कि जेल में जाने से पहले प्रारंभिक पूछताछ के दौरान खुफिया बल उनके साथ बलात्कार करते हैं।
18