पुलिसिया जुर्माने का ऐसा डर की , जुर्माने से बचने के लिए उसने पत्नी की पेटीकोट को ही ,,
मध्य प्रदेश , 27-07-2020 3:05:44 PM
दमोह 27 जुलाई 2020 - लोग अक्सर पुलिस के चालान से बचने के लिए तरह तरह के उपाय करते नजर आ ही जाते हैं । रविवार को मध्य प्रदेश के दमोह में पुलिस वालों सहित मौजूद लोगों को एक ऐसा वाक्या देखने को मिला जिसे देख कर हँसते हँसते लोगी ने पेट पकड़ लिया वही आमतौर पर सख्त रहने वाले पुलिसकर्मी भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए.
हुआ कुछ यू की कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए हर रविवार को मध्य प्रदेश में पूरे राज्य में लॉकडाउन होता है. इस दौरान घर से बाहर निकलने पर पूरी तरह पाबंदी है. नियम का पालन कराने के लिए दमोह जिले के बांदकपुर में लॉकडाउन के दौरान बाहर निकले लोगों को पुलिस रोककर पूछताछ कर रही थी.
और मास्क ना पहनने वालों पर पुलिस जुर्माना भी लगा रही थी. इसी दौरान बाइक सवार एक शख्स जब वहां से गुजरा तो उसने दूर से पुलिस वालों को बिना मास्क पहने लोगों का चालान काटते देख लिया. उस शख्स ने अपनी बाइक रोकी और थैले में से पत्नी का पेटीकोट निकाल कर नाड़े से चेहरे पर बांध लिया. इससे उसकी नाक और मुंह दोनों ढंक गए.
मास्क की जगह पेटीकोट को मुँह पर लपेटे जब यह ब्यक्ति पुलिस बैरिकेडिंग पर पहुँचा तब वहां मौजूद अन्य लोगों और ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों की हंसी छूट गई.हालांकि पुलिस ने उसे वहां से बिना जुर्माने का जाने दिया, लेकिन मुंह पर पेटीकोट बांधे इस शख्स को देख कर हर कोई हैरान रह गया।
दिन भर यह शख्स चर्चा का विषय बना रहा और शाम होते-होते इसके फोटो और वीडियो तेज़ी से वायरल होने लगे. बताया जा रहा है कि जब ये शख्स पुलिस बैरिकेडिंग पर मुंह पर पेटीकोट बांध पहुंचा था तो वहां मौजूद किसी शख्स ने इसका वीडियो बना लिया जो अब वायरल हो गया है।



















