ऐक्ट्रेस ने कुछ इस अंदाज में कर दी डिंक्स की पेशकस की यूजर्स को लिखना पड़ा की काश ग्लास थोडा और ज्यादा ,,,
नई दिल्ली , 23-11-2022 11:29:22 PM
नई दिल्ली 23 नवम्बर 2022 - ऐक्ट्रेस उर्फी जावेद (Urfi Javed) आए दिन किसी न किसी कंट्रोवर्सी को लेकर मीडिया में छाई रहती हैं। हाल ही में उर्फी ने फिर एक बार एक तहलका मचाने वाले वीडियो सोशल साझा किया है। उर्फी ने अपना एक न्यूड वीडियो साझा किया है, जिसमे शरीर ढकने के लिए उन्होंने वाइन ग्लास का इस्तेमाल किया है।
हर बार की तरह इस बार भी उर्फी ने अपने कपड़ों को लेकर एक नया एक्सपेरिमेंट किया है। कुछ ही घंटों पहले उर्फी जावेद ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमे वह बिना कपड़ों के नजर आ रही है। एक्ट्रेस ने अपने शरीर को दो वाइन ग्लास से ढका हुआ है। इस वीडियो में उर्फी का अजीब हेयर स्टाइल भी दर्शकों को काफी आकर्षित कर रहा है। उन्होंने अपने बालों को बन में बांधा है और चेहरे पर काफी ग्लैमरस मेकअप किया है। इस पूरे लुक को उर्फी ने रेड डार्क लिपस्टिक से कॉम्प्लीमेंट किया है।
उर्फी का ये अवतार देख एक बार फिर ट्रोलर्स ने उन पर निशाना साधा है, लेकिन हमेशा की तरह उर्फी ने इन ट्रोल्स को नजर अंदाज किया है। एक यूजर ने लिखा की उर्फी का कैमरामैन कौन है ये हमें जानना है तो दूसरे ने लिखा है की मैं सरकार से गुजारिश करती हु की आपको इनाम दे। एक यूजर ने लिखा की किसी में इतनी हिम्मत हैजो उर्फी दीदी को हिजाब पहना सके , हद तो तब हो गई जब एक यूजर ने यँहा तक लिख दिया की काश वाईन का ग्लास ट्रान्सप्रेन्ट ( पारदर्शी ) होता तो ,,,
आपको बता दें, बिग बॉस ओटीटी के बाद अब उर्फी रियलिटी शो स्प्लिट्सविला सीजन 14 में नजर आ रही है। इस शो में उर्फी ने अपना दिल कशिश ठाकुर के हाथ में दे दिया है। उर्फी ने साफ कह दिया है कि इस शो में वह ऐसे लड़के की तलाश कर रही हैं जो क्यूट और चॉकलेटी हो। इस शो में उर्फी बोल्ड अदाओं के साथ-साथ शानदार गेम खेलती दिखाई दे रही है।

















