छत्तीसगढ़ - थाना परिषर में आरक्षक ने सर्विस रायफल से खुद को गोली मार कर की खुदकुशी
कोंडागांव , 14-11-2022 3:09:11 PM
कोंडागांव 14 नवम्बर 2022 - छत्तीसगढ़ में एक और आरक्षक ने खदकुशी कर ली. कोंडागांव जिले के धनोरा थाना में पदस्थ आरक्षक ने स्वयं के राइफल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली. यह घटना देर रात लगभग 10 बजे की बताई जा रही है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक, धनोरा थाना के कैंपस में ही भूमनी कोंडागांव निवासी 33 वर्षीय आरक्षक साजेंद्र ठाकुर रहता था. पारिवारिक विवाद के चलते आरक्षक ने आत्महत्या की है. देर रात SDOP और तहसीलदार मौके पर पहुंचकर घटना की जांच की।



















