प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना ने तोड़े सभी रिकार्ड , देर रात जारी मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक अब,,
छत्तीसगढ़ , 25-07-2020 11:05:29 AM


रायपुर 25 जुलाई 2020 - छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को कोरोना ने 400 का आंकड़ा भी पार कर लिया। प्रदेश में शुक्रवार की देर रात तक
426 कोरोना पॉजेटिव मरीज मिले हैं। ये एक ही दिन में छत्तीसगढ़ में मिले कोरोना पॉजेटिव मरीजों का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इससे पहले गुरुवार को 371 मरीज मिले थे, जो प्रदेश में 24 घंटे में सर्वाधिक आंकड़ा था, आज 426 मरीज ने पिछले सारे आंकड़े तोड़ दिये है । प्रदेश में अब कुल मरीजों का आंकड़ा 6819 पहुंच गया है, वहीं प्रदेश में एक्टिव केस 2216 हो गये हैं।
राजधानी में आज एक ही दिन में 244 कोरोना मरीज मिले हैं, इससे पहले कल मरीज 211 मिले थे। शुक्रवार शाम तक रायपुर में मरीजों का आंकड़ा स्वास्थ्य विभाग की तरफ से 164 दिया गया था, जिसमें देर रात होते-होते 88 और जुड़ गये। वहीं बेमेतरा से 07 और दुर्ग से 01 नये मरीज मिले हैं।
वहीं अब राजनांदगांव में 28, दुर्ग में 20, बस्तर में 18, कांकेर में 15, कोंडागांव व कोरबा में 14-14, बलरामपुर में 11, रायगढ़ में 10, बीजापुर व सरगुजा में 9-9, सूरजपुर में 8, जांजगीर में 06, बालोद, बलौदाबाजार, बिलासपुर, दंतेवाड़ा 2-2, महासमुंद व गरियाबंद 1-1 मरीज मिले हैं।
आज रायपुर के आंबंडेकर अस्पताल में भर्ती 30 वर्षीय बलौदाबाजार की महिला की मौत हुई है। वहीं रायपुर के 33 वर्षीय एक पुरूष की भी आज मौत हुई है। छत्तीसगढ़ में आज कुल 180 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है।

