छत्तीसगढ़ से बड़ी खबर , थाने में आरक्षक ने खुद को गोली मार कर की खुदकुशी , आला अधिकारी मौके पर मौजूद
गरियाबंद , 10-10-2022 11:09:51 PM
गरियाबंद 10 अक्टूबर 2022 - गरियाबंद जिले के मैनपुर थाने में पदस्थ आरक्षक ने सर्विस रिवाल्वर से गोली चलाकर आत्महत्या कर ली. डेढ़ माह में इसी थाने में यह दूसरी सुसाइड की घटना हुई है. आज सुबह करीब 10 बजे थाने के भीतर बैरक से लगे जगह से गोली चलने की आवाज आने के बाद घटना की जानकारी लगी।
घटना की सूचना मिलते ही एडिशनल एसपी चंद्रेश सिंह ठाकुर मौके पर पहुंचे. SDOP अनुज गुप्ता भी मौके पर हैं. अफसरों ने थाने के भीतर आवाजाही पर रोक लगा दिया है. बताया जा रहा है कि फोरेंसिक एक्सपर्ट राजधानी से जांच के लिए रवाना हो गए हैं. मृतक सिपाही का नाम दिनेश कोसले बताया जा रहा है. कहा जा रहा है कि तनाव के चलते आरक्षक ने यह आत्मघाती कदम उठाया है।

















