रक्षा सूत्र पर गरमाया राजनीति , पक्ष और विपक्ष में छिड़ा ट्विटर वॉर ,,
रायपुर , 2020-07-23 17:58:38
रायपुर 23 जुलाई 2020 - प्रदेश में रक्षा बंधन के अवसर पर सोशल वॉर देखने को मिल रहा है लगातार विपक्ष ट्वीट के माध्यम से सरकार को निशाना बनाया जा रहा है। इसी बीच राज्यसभा सांसद सरोज पांडे ने भूपेश बघेल को राखी भेजकर पूर्ण शराबबंदी का तोहफा मांगा है। इसका जवाब देते हुए मुख्यमंत्री बघेल ने शराबबंदी का आश्वासन दिया है।
सरोज पांडे ने भूपेश बघेल के घर रक्षा सूत्र भेजा और साथ ही एक पत्र लिखा जिसमें उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री जी, को रक्षा बंधन के शुभ अवसर पर रक्षा सूत्र के साथआपको यह पत्र प्रेषित कर रही हूँ। उम्मीद है कि,छत्तीसगढ़ की माताओं और बहनों से किया गया पूर्ण शराबबंदी के वादा पूरा कर राज धर्म का पालन करेंगे।
इसका जवाब देते हुए सीएम ने ट्वीट करते हुए सरोज पांडे को बोला की बहन सरोज पांडेय जी! आज आपका भाई भूपेश आपसे वादा कर रहा है कि छत्तीसगढ़ में पूर्ण शराबबंदी होकर रहेगी, हम सब इसकी तैयारी में लगे हैं।
भूपेश बघेल ने आगे कहा की साथ ही आपका आभार इसलिए कि आपने आज पुनः प्रदेश के सामने ला दिया कि आपके भाई पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने 15 साल तक आपके वादे को तोड़ा, आपकी बात नहीं मानी। साथ ही सीएम ने तीखा व्यंग्य करते हुए सरोज पांडे से कहा की बहन, मैं आपसे एक आग्रह और करता हूँ कि एक राखी अपने भाई नरेंद्र मोदी जी को भी भेज दें और उनसे भी वादा करवाएँ कि देशवासियों से उनके द्वारा किए गये प्रत्येक वादे को पूरा कर सकें। मुझे उम्मीद है कि मेरी बहन में इतनी हिम्मत तो है कि वो अपनी पार्टी के नेता को एक राखी भेज सकेगी।