छत्तीसगढ़ - रावण ने कई सरकारी अधिकारी और कर्मचारियों की नौकरी को डाला खतरे में , पढ़े पूरी खबर
धमतरी , 07-10-2022 5:11:19 AM
रायपुर 06 अक्टूबर 2022 - इस विजयादशमी के रावण ने कई लोगो की सरकारी नौकरी को खतरे में डाल दिया है। मामला कुछ यह है की हर साल की तरह इस साल भी धमतरी में रावण दहन होना था और नगर निगम ने इस पूरे आयोजन की जिम्मेदारी कुछ अधिकारियों और कर्मचारियों को सौंपी थी।
धमतरी में बुधवार को रावण दहन तो हुआ लेकिन रावण का सिर नहीं जला जिसे निगम आयुक्त ने गंभीरता से लिया और धमतरी निगम प्रशासन ने सहायक ग्रेड 3 लिपिक राजेन्द्र यादव को निलंबित कर दिया है वही रावण का पुतला निर्माण करने की जवाबदेही वाले 04 अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस दिया गया है।
पढ़े आदेश की कॉपी : -

















