मशहूर फिल्म एक्ट्रेस ने फाँसी लगा कर की खुदकुशी , सुसाईड नोट में लिखी यह बात
नई दिल्ली , 20-09-2022 8:50:50 PM
नई दिल्ली 20 सितंबर 2022 - फिल्म जगत से एक बुरी खबर है। युवा तमिल अभिनेत्री पॉलीन जेसिका ने चेन्नई में आत्महत्या कर ली उनका शव विरुगमबक्कम में अपने कमरे में फंसी पर लटका मिला पॉलीन जेसिका की पहचान दीपा के रूप में है। वैधा फिल्म में उन्होंने यह लीड रोल किया था। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आशंका जताई जा रही है कि लव लाइफ की परेशानी के कारण पॉलीन जेसिका
ने आत्महत्या की है। 29 साल की उम्र में पॉलीन जेसिका की मौत से फैन्स के साथ ही इंडस्ट्री में मातम है।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट मिला है। नोट में पॉलीन जेसिका ने लिखा है कि मेरी मौत के लिए किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया जाए। उन्होंने लिखा है कि वे जीवन भर केवल एक व्यक्ति से प्यार करती हैं। हालांकि पत्र में उस व्यक्ति का जिक्र नहीं किया गया है।
दीपा उर्फ पॉलीन जेसिका ने कुछ फिल्मों में अभिनय किया है, जिसमें माईस्किन की थुप्परिवलन भी शामिल है। अभिनेत्री को किसी से प्यार हो गया था और ऐसी समस्याएं पैदा हो गई थीं जिन्हें वह संभाल नहीं सकी।
इससे पहले साउथ फिल्म इंडस्ट्री में गीतकार काबिलन की बेटी थूरिगई ने भी आत्महत्या कर ली थी। कथित तौर पर थूरिगई ने आत्महत्या भी कर ली थी क्योंकि माता-पिता उसकी इच्छा के विरुद्ध उसे शादी करने के लिए मजबूर कर रहे थे।

















