छत्तीसगढ़ - कमजोर दिल वाले इस खबर को ना पढ़े , क्योंकि एक झटके में
कोरिया , 04-09-2022 6:18:00 AM
कोरिया 03 सितंबर 2022 - छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में डबरी ( छोटा तालाब ) में डूबने से मां-बेटी की मौत हो गई है। मृतकों में 24 वर्षीय पिंकी और उसकी 4 वर्षीय बेटी प्रिया बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है।
मामला जनकपुर थाना क्षेत्र के जनुआ ग्राम का है। डबरी के पास खेल रही थी दो बच्चियां मिली जानकारी के अनुसार जनकपुर थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम जनुआ में रहने वाली पिंकी की दो बच्चियां घर के पास ही बने डबरी के पास खेल रही थी। इसी दौरान एक बेटी प्रिया फिसल कर पानी से भरे डबरी में जा गिरी। बच्ची को डबरी में गिरता देख मां पिंकी उसे बचाने के लिए डबरी में छलांग लगा दी। इस कारण दोनों की डूबने से मौत हो गई।
हादसे की जानकारी मिलने के बाद को पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों का शव डबरी ( छोटा तालाब ) से बाहर निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर आगे की कार्यवाही में जुट गई है।



















