तिरंगा लगाने के दौरान करंट से झुलसे दो मजदूर , एक की मौत और दूसरे का इलाज जारी
कोरिया , 13-08-2022 10:03:21 PM
कोरिया 13 अगस्त 2022 - छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में बस स्टैंड में झंडा लगाते समय नगर पालिका परिषद के दो मजदूर करंट की चपेट में आ गए इससे एक मजदूर मौत हो गई है वहीं दूसरा घायल है जिसका इलाज जारी है घटना की जानकारी मिलते ही नगर पालिका परिषद के मुख्य नगर पालिका अधिकारी कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंचे है। हादसा मनेंद्रगढ़ में प्रतीक्षा बस स्टैंड में झंडा लगाने के दौरान हुआ है।
दरअसल आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर हर घर तिरंगा अभियान जोर - शोर से चल रहा है । इसी कड़ी में शनिवार सुबह तेज बारिश में नगर पालिका परिषद मनेंद्रगढ़ ने झंडा लगाने के लिए कई मजदूरों को लगा दिया इन मजदूरों में सुमन और रामकृपाल नाम के दो मजदूर प्रतीक्षा बस स्टैंड में झंडा लगा रहे थे । इस दौरान दोनों करंट की चपेट में आ गए।
बस स्टैंड में मौजूद लोगों ने दोनों घायलों को तुरंत सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया यहां डॉक्टर ने सुमन को मृत घोषित कर दिया वहीं रामकृपाल का इलाज जारी है इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो - रो कर बुरा हाल है ।



















