उफनते नाले में बहा BA का छात्र , नहाते वक्त हुआ हादसा , गोताखोर तलाश में जुटे
बालोद , 12-08-2022 10:06:21 PM
बालोद 12 अगस्त 2022 - लगातार हो रही बारिश से नदी-नाले उफान पर है. पानी नदी-नाले के ऊपर से बह रहा है. इसके बावजूद लोग जान जोखिम में डालकर पुल पार कर रहे हैं. ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां कई युवक नाले के पुल में नहाने गए थे. उनमें से एक युवक पुल के ऊपर से चल रहे पानी के तेज बहाव में बह गया।
जानकारी के अनुसार, डौंडीलोहारा ब्लॉक के ग्राम गणेश खपरी में एक युवक नाले में बह गया. युवक BA फाईनल ईयर का छात्र था. पुलिस की टीम होमगार्ड के गोताखोर होमगार्ड के साथ आला अधिकारी मौके पर पहुंचकर युवक की तलाश कर रहे हैं. नाले में बहे युवक का नाम पोषण देवांगन है।
एडिशनल SP हरीश राठौर ने बताया कि, पिंकापार चौकी क्षेत्र के गणेश खपरी गांव के कुछ युवक गांव के ही सड़क के ऊपर पुल में चल रहे पानी में नहाने गए थे. उसी दौरान एक युवक नाले में बह गया. जिसकी तलाश की जा रही है. होमगार्ड के जिलाधिकारी होमगार्ड के गोताखोर और पुलिस की टीम सतत निगरानी कर रही है. युवक को पानी मे ढूंढने का प्रयास जारी है।

















