घर को डूबने से बचाने नाले में उतरी महिलाएं , जल सत्याग्रह कर जाता रहे है विरोध प्रदर्शन
राजनाँदगाँव , 2022-08-10 22:05:19
राजनांदगांव 10 अगस्त 2022 - राजनांदगांव जिले के मानपुर मुख्यालय में घर को डूबने से बचाने के लिए नगर की महिलाएं नाला में उतर कर जल सत्याग्रह कर विरोध प्रदर्शन कर रहीं हैं प्रदर्शनकारियों के मुताबिक प्रशासन की ओर से तलाब के लिए बनाया गया उलट नाली अब मानपुर के लोगों के लिए मुसीबत बन गई है नाले का पानी घरों में घुसने से दो मकान ढह गए है।
मिली जानकारी के अनुसार , मानपुर में भारी बारिश की वजह से नाली अब नाले का रूप लेते नज़र आ रही है । लगातार हो रही बारिश के कारण नाले का पानी अब उनके घरों तक पहुंच गया है अब तक दो घर भी ध्वस्त हो गए हैं और लगभग 20 घर नाले में समा जाने का खतरा बना हुआ है इस आपदा के समय मानपुर राजस्व विभाग मामले को गंभीरता से नहीं ले रहा है प्रशासनिक स्तर पर कोई मदद नहीं मिलने के कारण मानपुर में आक्रोश देखा जा गया है प्रसासन का ध्यानाकर्षण के लिए बुधवार को महिलाओं और बच्चों ने नाले में उतर कर जल सत्याग्रह आंदोलन किया।