अरे दद्दा रे स्कूल के कर्मचारी मन निकलिस चोर , पकडाइस त खुलिस पोल
कोरिया , 10-08-2022 6:05:31 AM
कोरिया 09 अगस्त 2022 - शासकीय स्कूल नागपुर में हुई चोरी मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, वही आरोपियों के कब्जे से चोरी के फर्नीचर और साउण्ड बाक्स को बरामद किया गया है।
पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि चोरी की घटना में स्कूल का स्टाफ भी शामिल है, वही धारा 457, 380 भा द वि के तहत अपराध कायम कर आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।



















