छत्तीसगढ़ - विधायक प्रतिनिधि और भाजपा नेता आपस मे भिड़े , एक का सर फटा तो दूसरे का,,,
कोरिया , 10-08-2022 1:00:52 AM
कोरिया 09 अगस्त 2022 - चिरमिरी सब्जी व्यापारी भाजपा नेता चंदन गुप्ता और मनेंद्रगढ़ विधायक प्रतिनिधि शिवांश जैन के बीच सड़क पर खड़े ट्रक को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि दोनों के बीच जमकर मारपीट हो गई। विधायक प्रतिनिधि ने भाजपा नेता पर क्रिकेट के स्टंप से सिर पर वार कर दिया। चिरमिरी पुलिस ने दोनों पक्ष की ओर से काउंटर रिपोर्ट दर्ज कर लिया है।
मिली जानकारी के रविवार को अनुसार मनेंद्रगढ़ विधायक प्रतिनिधि शिवांश जैन के गोदाम के पास हल्दीबाड़ी चिरमीरी मुख्य मार्ग पर एक ट्रक खड़ी करके उसमें से सामान उतारा जा रहा था। भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के मण्डल अध्यक्ष चंदन गुप्ता द्वारा इस गाड़ी की वीडियो बनाई जा रही थी जो शिवांश जैन को अच्छा नही लगा जिसके कारण शिवांश ने डंडे से चंदन गुप्ता के सिर पर वार कर दिया और वहां से भाग गया। इस पूरी घटना की वीडियो भी कुछ लोगो द्वारा बनाई गई।
इस घटना में चंदन के सर पर गंभीर चोट आई जिसके बाद चंदन गुप्ता को चिरमिरी के बड़ा बाजार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां उसके सिर पर 3 टांके लगाए गए शिवांश जैन को भी इस झड़प में चोटें आई थी और उसे भी अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी भी मरहम पट्टी हुई।वहीं इस संबंध में मनेंद्रगढ़ विधायक डा.विनय जायसवाल ने कहा कि सत्ता से बेदखल होने की बौखलाहट व सुर्खियां बटोरने के लिए भाजपाई गुंडागर्दी कर रहे हैं चिरमिरी पुलिस ने दोनों पक्ष की ओर से काउंटर रिपोर्ट 323 व 506 दर्ज कर लिया है।



















