छत्तीसगढ़ - 12वी पास MBBS डॉक्टर के क्लिनिक में छापा , कई अधिकारियों ने एक साथ दी दबिस
कोंडागांव , 07-08-2022 9:23:12 PM


कोंडागांव 07 अगस्त 2022 - कोंडागांव जिले के बीजापुर में अवैध तरीके से संचालित पोयम हॉस्पिटल में स्वास्थ्य अमले ने दबिश दी। एक युवक ने OPD पर्ची में खुद को MBBS डॉक्टर बताकर अवैध अस्पताल खोला था मामले की सूचना मिलने के बाद सभी अधिकारी वहां पहुंचे और संयुक्त कार्रवाई की गई।
मामला कोंडागांव के ग्राम बीजापुर का है, जहां एक 12वीं पास युवक ने खुद को MBBS डॉक्टर बताकर अवैध रुप से एक अस्पताल खोला। बता दे कि ये अस्पताल अवैध रुप से संचालित किया जा रहा है। जैसी ही स्वास्थ अमले को इस मामले की सूचना मिली, वो सक्रिय हो गए और पोयम हॉस्पिटल में उन्होंने दबिश दी। नर्सिंग होम एक्ट के नोडल अधिकारी , ड्रग इंस्पेक्टर , खाद्य सुरक्षा अधिकारी और स्वास्थ्य विभाग ने संयुक्त कार्यवाही की है।