छत्तीसगढ़ से बड़ी खबर , बस की टक्कर से डिप्टी रेंजर की मौत , ड्यूटी जाते वक्त हुआ हादसा
कोंडागांव , 05-08-2022 2:01:49 AM
कोण्डागांव 04 अगस्त 2022 - कोण्डागांव जिले से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है मिल रही जानकारी के मुताबिक गुलबापारा चौक के पास एक सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे में वन विभाग के डिप्टी रेंजर की मौत हो गई. घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि डिप्टी रेंजर ड्यूटी पर धनोरा जा रहे थे. तभी गुलबापारा चौक के पास मोड़ पर बस ने पीछे से ठोकर मार दी. जिससे मौके पर ही डिप्टी रेंजर की मौत हो गई. घटना के बाद ड्राइवर बस लेकर फरार हो गया. फ़िलहाल फरसगांव पुलिस ने बस को जब्त कर शव पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।



















