छत्तीसगढ़ में द बर्निंग ट्रक , तेज रफ्तार ट्रक की पिछले सभी पहियों में लगी आग , फिर हुआ यह
कोंडागांव , 03-08-2022 12:21:21 AM
कोंडागांव 02 अगस्त 2022 - कोंडागांव जिले में नेशनल हाइवे 30 पर केशकाल के समीप सिंगनपुर में चलती ट्रक में आग लगी गई। ड्राइवर की सूझ-बूझ दिखाते हुए वाहन को किनारे खड़ा कर स्थानीय ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया।
मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार की सुबह-सुबह नेशनल हाइवे 30 पर चलती ट्रक के पिछले एक टायर में आग लग गई थी। जिसे ड्राइवर ने अचानक देखा और ग्राम सिंगनपुर में वाहन को किनारे खड़ा किया तब तक आग की लपटे पिछले कई टायरों में तेजी से फैलने लगी थीं।
घटना की जानकारी पुलिस को मिलते ही मौके पर पहुंची स्थानीय ग्रामीणों ने आग बुझाने में ड्राइवर की मदद की। लेकिन तब तक ट्रक के पिछले टायर जल चुके थे जिस ट्रक में आग लगी उसका नंबर CG 21 F 8996 है और वह रायपुर से सरिया भरकर नारायणपुर जा रहा था। मामला केशकाल थाना क्षेत्र सिंगनपुर का है।



















