अब तक का सबसे बड़ा टोटल लॉकडाउन , 10 लाख लोग घरों में कैद , दुकान , मॉल , बाजार सब बंद
देश विदेश , 2022-07-29 16:37:00
चीन 29 जुलाई 2022 - बीते कई सालों से दुनिया कोरोना (Corona) से जूझ रही है. इस महामारी ने शायद दुनिया को कई साल पीछे धकेल दिया. लोगों ने लॉकडाउन का नाम नहीं सुना था, उन्हें बार-बार इसे झेलना पड़ा. किसने सोचा था कि ऐसी महामारी फैलेगी, जिसमें जान बचाने के लिए लोगों को घरों में कैद रहना पड़ेगा. लेकिन ऐसा कोरोना ने कर दिखाया. हालांकि, वैक्सीन के आने के बाद जब लोगों को लगा कि अब शायद इससे छुटकारा मिल गया है,तो एक बार फिर सभी ग़लत साबित हो गए।
जब जब लोगों को अहसास हुआ कि अब कोरोना से मुक्ति मिल गई है, इस वायरस ने अपना रुप बदला और अटैक किया. भले ही भारत के लोग बूस्टर डोज लेने के बाद खुद को सेफ महसूस कर रहे हों, लेकिन अब जो खबर चीन से सामने आ रही है, उसने सबको हैरान कर दिया है. खबर है कि चीन के वुहान में अब जाकर दुनिया का सबसे कड़ा लॉकडाउन लगा है. इसमें करीब 10 लाख लोगों को घरों के अंदर कैद कर दिया गया है. साथ ही सारे सरकारी दफ्तर और स्कूल बंद कर दिए गए हैं. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि शायद कोरोना एक बार फिर दुनिया पर अटैक करने वाला है।
चीन में लगाए गए इस लॉकडाउन को दुनिया का सबसे कड़ा लॉकडाउन बताया जा रहा है. इसमें करीब 10 लाख लोगों को जबरदस्ती घरों में बंद कर दिया गया है. साथ ही किसी को भी घर से बाहर देखे जाने पर उसपर कड़ा एक्शन लेने की बात कही गई है. ये लॉकडाउन 27 जुलाई से चीन में लगाया गया है. इसमें लोगों को घर से बाहर ना निकलने का सख्त फरमान सुनाया गया है. इसके साथ ही कहीं भी ज्यादा भीड़ लगाने पर भी बैन लगा दिया गया है. चीन के वुहान में सारे रेस्त्रां बंद करवा दिए गए हैं. रेस्त्रां और सिनेमाघरों में भी ताला लगा दिया गया है।
दरअसल, बीते दिनों चीन के वुहान में चार कोरोना के नए मामले मिले हैं. इनमें कोरोना के कोई लक्षण नहीं थे. इसी के बाद से वुहान में लॉकडाउन लगा दिया गया. चीन फिलहाल जीरो कोविड स्ट्रैटेजी अपना रहा है. यानी एक भी मामला कोरोना को हवा दे सकता है. इस कारण जैसे ही एक भी मामला सामने आता है यहां लॉकडाउन लग जाता है. CNN की रिपोर्ट के मुताबिक़, शहर में अब रेगुलर बेसिस पर कोरोना टेस्ट हो रहे हैं. इसी में ये मामले सामने आए थे. जब दुनिया एक बार फिर कोरोना को लेकर निश्चिंत होने लगी,तब सामने आए इन ममलों ने एक बार फिर से डरा दिया है।
18