शराब चोरी के मामले में मॉडल गिरफ्तार , 20 करोड़ कीमत की 45 बॉटल शराब चोरी करने का है आरोप
देश विदेश , 2022-07-22 16:26:08
नई दिल्ली 22 जुलाई 2022 - एक मॉडल को रेस्टोरेंट से शराब चुराने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. चोरी की गई शराब की कीमत 20 करोड़ रुपये के करीब है. 29 साल की मॉडल को उनके एक साथी के साथ अरेस्ट किया गया है. पुलिस ने बताया कि चोरी के लिए पहले रेकी की गई थी।
मॉडल का नाम प्रिसिला लारा ग्वेरा (Priscila Lara Guevara) है. वो मेक्सिको की रहने वाली हैं. उन्हें हाल ही में एक रोमानियाई-डच साथी के साथ वाइन चोरी के आरोप में अरेस्ट किया गया है. आरोप है कि उन्होंने पिछले साल अक्टूबर में क्रोएशिया के एक लग्जरी रेस्टोरेंट से 2.44 मिलियन डॉलर (19 करोड़ रुपये से अधिक) मूल्य की उच्च गुणवत्ता वाली वाइन की चोरी की थी.
प्रिसिला मेक्सिको में Miss Earth-2016 भी रह चुकी हैं. उन्हें मेक्सिकन 'ब्यूटी क्वीन' के तौर पर भी जाना जाता है. फिलहाल वो चोरी के केस में फंसने के बाद से चर्चा में है।
'द टेलीग्राफ' की एक रिपोर्ट के अनुसार, प्रिसिला और उनके साथी को 45 बोतल बेशकीमती वाइन और एक दुर्लभ 19वीं सदी की शराब की बोतल चुराने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. कथित तौर पर उन्होंने रेस्टोरेंट में किचन सर्विस बंद होने के बाद वेटर को ऑर्डर देकर उसका ध्यान बांटा और फिर चोरी-छिपे मास्टर चाबी से दरवाजा खोलकर शराब के गोदाम में दाखिल हो गए।
वहां उन्होंने महंगी बोतलों को अपने बैग में भरा और रेस्टोरेंट छोड़कर रफूचक्कर हो गए. CCTV में उन्हें होटल छोड़ते वक्त बैग ले जाते हुए देखा गया. चोरी की घटना के बाद हड़कंप मच गया. प्रिसिला और उनके साथी की तलाश के लिए स्पेनिश, डच, क्रोएशियाई और रोमानियाई पुलिस के साथ-साथ इंटरपोल की मदद ली गई थी।
आखिर में बॉर्डर पार करते वक्त उन्हें क्रोएशिया की पुलिस ने पकड़ लिया. फिलहाल, प्रत्यर्पण की प्रक्रिया अभी लंबित है. रिपोर्ट के मुताबिक, यह जोड़ा क्रोएशिया में ही रह रहा था. उन्हें अब स्पेन प्रत्यर्पित किया जाना है.