विशेष पिछड़ी जनजाति के युवाओं की सीधी भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित , पढ़े पूरी खबर
गरियाबंद , 20-07-2022 4:22:05 AM
गरियाबंद 19 जुलाई 2022 - राज्य शासन के निर्देशानुसार जिले में तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के रिक्त पदों पर विशेष पिछड़ी जनजाति के पात्र युवा को उनकी पात्रतानुसार जिले सीधी भर्ती के रिक्त पदों के विरूध्द भर्ती करने की स्वीकृति प्रदान किये जाने के फलस्वरूप, जिले में तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी में अनुसूचित जनजाति वर्ग अंतर्गत विशेष पिछड़ी जनजाति हेतु 20 प्रतिशत आरक्षित पदों में सीधी भर्ती के रिक्त पदों के विरूध्द आवेदकों की भर्ती किया जाना है।
इच्छुक अभ्यर्थी संयुक्त जिला कार्यालय गरियाबंद के सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास विभाग कक्ष क्रमांक- 56 में 04 अगस्त 2022 तक निर्धारित आवेदन मय दस्तावेज (शेक्षणिक योग्यता/जाति/निवास प्रमाण पत्र/जीवित रोजगार पंजीयन) उपस्थित होकर आवेदन कर सकते है।
निर्धारित आवेदन प्रारूप जिले के वेबसाइट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डाट गरियाबंद डाट जीओवी डाट इन में उपलब्ध है। उक्त संबंध में अधिक जानकारी हेतु संपर्क सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास विभाग, मोबाईल नंबर 8109059410 एवं प्रभारी अधिकारी वित्त-स्थापना, जिला कार्यालय के मोबाईल नंबर 9165602767 में सम्पर्क कर सकते है।

















