पिकनिक स्पॉट में बड़ा हादसा , जलप्रपात में डूब कर एक युवक लापता , तलाश जारी
गरियाबंद , 18-07-2022 8:53:33 PM
गरियाबंद 18 जुलाई 2022 - गरियाबंद जिले के जतमई में एक बड़ा हादसा हो गया है। यहां जलप्रपात में नहाने के दौरान एक युवक लापता हो गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची गोताखोरों ने युवक की तलाश कर रही है। मामला छुरा थाना क्षेत्र का है। बता दें कि प्रदेश में भारी बारीश होने की वजह से कई जिले में जलजीवन अस्तव्यस्त हो गई है। वहीं गरियाबंद भी काफी बारिश हुई है। जिसके चलते जतमई का जलस्तर बढ़ गया है।

















