जिले में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के लिए निकली बंपर भर्ती , जल्द करे आवेदन
धमतरी , 16-07-2022 5:35:03 AM
धमतरी 15 जुलाई 2022 - एकीकृत बाल विकास परियोजन धमतरी (ग्रामीण) द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आगामी 28 जुलाई तक आवेदन आमंत्रित किया गया है। परियोजना अधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक आवेदन पत्र आमंत्रण की सूचना संबंधित ग्राम पंचायत को दी जा चुकी है।
इच्छुक महिला आवेदक आवेदन संबंधी जानकारी ग्राम पंचायत अथवा परियोजना कार्यालय से ले सकतीं हैं। गौरतलब है कि आंगनबाड़ी केन्द्र रत्नाबांधा क्रमांक 02, कण्डेल क्रमांक 02 और अछोटा केन्द्र क्रमांक 01 में कार्यकर्ता के रिक्त पद पर भर्ती के लिए आवेदन मंगाए गए हैं। वहीं मुजगहन, बलियारा, कंडेल, नवागांव, भोयना और बागोडार के आंगनबाड़ी केन्द्र क्रमांक 01, बेन्द्रानवागांव तथा कोलियारी न. में सहायिका के रिक्त पद पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है।
इच्छुक आवेदक नियत तिथि तक कम्पोजिट भवन के पास स्थित एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय धमतरी (ग्रामीण) में आवेदन जमा कर सकते हैं।

















