छत्तीसगढ़ - युवक ने की खुदकुशी , पुलिस पर लगाया पिटाई का आरोप , ग्रामीणों ने किया चक्काजाम
गरियाबंद , 16-07-2022 3:29:04 AM
गरियाबंद 15 जुलाई 2022 - गरियाबंद जिले के ग्राम देवरी में एक युवक ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली है. साहनी समाज व परिजनों ने राजिम पुलिस पर युवक की पिटाई का आरोप लगाया है. मृतक का नाम राजेंद्र साहनी ग्राम देवरी है. राजिम चौक पर शव वाहन रोककर परिजनों व समाज के लोगों ने चक्काजाम कर प्रदर्शन किया।
मिली जानकारी के मुताबिक अवैध शराब बिक्री के आरोप में राजिम पुलिस ने युवक राजेंद्र को थाने लेकर गई थी और वहां उसकी पिटाई करने के बाद छोड़ दिया था. इसके बाद युवक ने घर आकर जहर खा लिया. युवक की हालत बिगड़ने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई. शव को गांव ले जाने के दौरान राजिम नेशनल हाईवे पर शव वाहन को रोककर लोगों ने चक्काजाम कर पुलिस के खिलाफ जम कर नारे लगाए. मौके पर पहुंचे SDOP पुष्पेंद्र नायक ने समाज के लोगो को दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करने का आश्वासन दिया. इसके बाद प्रदर्शनकारी शांत हुए और शव वाहन को गृह ग्राम देवरी जाने दिया।

















