छत्तीसगढ़ - भरी बरसात में कलेक्टर और SP रेनकोट पहन कर बाईक से पहुँचे सड़को का जायजा लेने
सुकमा , 10-07-2022 11:25:03 AM
सुकमा 10 जुलाई 2022 - दोरनापाल - जगरगुंडा के बीच कई जगहों पर सड़क खराब है। निर्माणाधीन सड़क पर पुलों का निर्माण किया गया वहाँ मुरुम के कारण वाहन जाम हो रही थी। जिसके बाद कलेक्टर हरिस एस व SP सुनील शर्मा बारिश में रेनकोट पहनकर सड़क का जायजा लेने पहुँचे और सड़क ठीक करने के निर्देश दिए।
शनिवार दोपहर को दोरनापाल से नवपदस्थ कलेक्टर हरिस एस व एसपी सुनील शर्मा मोटरसाइकिल पर सवार होकर घोर नक्सल प्रभावित तेमेलवाड़ा की और रवाना हुए। बारिश हो रही थी उसके बावजूद सड़क निर्माण का जायजा लेने के लिए कलेक्टर व एसपी रवाना हुए और जहां- जहां सड़क खराब है वहा का निरीक्षण किया। साथ ही जहां गाड़िया फंस रही थी, वहां पर गिट्टी डलवाने का काम किया गया ताकि जाम को स्थिति ना बन पाए। दरअसल बारिश के कारण दोरनापाल व चिंतलनार के बीच कई जगहों पर सड़के खराब है और जाम की स्थिति निर्मित हो रही थी। जिसके बाद कलेक्टर व एसपी सड़क का जायजा लेने पहुंचे। इस दौरान डीएसपी व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।


















